*बिजली विभाग ने बकाया उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन*

Listen to this article

*बिजली विभाग ने बकाया उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन*

*उपभोक्ताओं में आ रही जागरूकता*

*एक ही दिन पांच लाख छियाहत्तर हजार की बिजली बिल की वसूली*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

जैजैपुर। बिजली विभाग की टीम ने ग्राम खजुरानी,सलनी ,कचन्दा, सेन्द्री,जर्वे,जैजैपुर,परसाडीह, मालखरौदा, पोता,बड़े सीपत इत्यादि गांव में बकाया वसूली का अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाया बिल जमा नहीं करने वाले 58 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। जिसमे कुल बाईस लाख पैतालीस हजार आठ सौ सैंतालीस रुपये बकाया का कनेक्शन काटा गया और 19 उपभोक्ताओं से पांच लाख छियाहत्तर हजार नौ सौ पचास रुपये वसूली की गई। इस अवसर पर कनिष्ठ यंत्री योगेश श्रीवास ने बताया कि जिले में बिजली बिल बकाया वसूली अभियान चलायी जा रही है। बिजली विभाग की ओर से छूट दिए जाने के बावजूद उपभोक्ता बकाया बिल जमा करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। वहीं बिजली चोरी को भी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं बकाया बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जावेगी। बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। बिजली विभाग की टीम मौजूद रहे।

You may have missed