*प्रतिष्ठान के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद देशमुख जी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी की आनलाईन उपस्थिति में संभाग के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया*

*श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ से संबद्ध सरगुजा संभाग के संभागीय अध्यक्ष बने श्रीमती अर्चना पाठक*
*प्रतिष्ठान के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद देशमुख जी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी की आनलाईन उपस्थिति में संभाग के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया*
*अब इस संगठन का विस्तार विकासखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को मनोनीत कर गठन कार्य पूर्ण किया जाएगा*
*सक्ती छत्तीसगढ़:–* श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ से संबद्ध सरगुजा संभाग के संभागीय अध्यक्ष के पद पर श्रीमती अर्चना पाठक को मनोनीत कर पदभार सौंपा गया।
प्रतिष्ठान के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद देशमुख जी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष व सरगुजा संभाग के संगठन प्रभारी संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी की उपस्थिति में सरगुजा संभाग के वरिष्ठ कला साधक व मानस प्रेमी श्री रंजीत सारथी जी एवं पुरातत्वविद व वरिष्ठ व्याख्याता श्री अजय कुमार चतुर्वेदी जी की सहमति से इस संभागीय संगठन का विस्तार किया गया।
संगठन प्रभारी संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक संगठन शासकीय मान्यता प्राप्त पंजीयन क्रमांक 108/2 श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ द्वारा महाकवि तुलसी की भाव संचेतना और परम पिता परमेश्वर भगवान श्रीरामचन्द्र जी के आदर्श मर्यादा के साथ सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को मानस के अनुरूप सृजित किए जाने के उद्देश्य से “श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ का गठन किया गया है।
इस प्रतिष्ठान के द्वारा सरगुजा से लेकर दंतेवाड़ा तक प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग एवं बस्तर सभी पांचों संभाग के पूरे 33 जिलों धर्म संस्कृति व मानस के प्रचार-प्रसार एवं संरक्षण-संवर्धन हेतु प्रादेशिक संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ किए जाने के लिए विकासखंड, जिला व संभाग स्तरीय पदाधिकारियों का मनोनयन कर गठन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 18 जनवरी शनिवार को आनलाईन बैठक आयोजित कर सरगुजा संभाग का संभागीय संगठन तैयार कर विस्तार किया गया और नीचे लिखे अनुसार संभागीय पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से मनोनीत कर पदभार सौंपा गया, जिसमें अध्यक्ष- श्रीमती अर्चना पाठक, उपाध्यक्ष- श्री विजय सिंह दमाली, कोषाध्यक्ष- श्रीमती अनिता मंदिलवार ‘सपना’, सचिव- श्रीमती राज लक्ष्मी पाण्डेय, सहसचिव- श्रीमती माधुरी जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य- श्रीमती पूनम दूबे ‘वीणा’ व श्री शिवव्रत सिंह पावले एवं सामान्य सदस्यों में श्रीमती मन्शा शुक्ला, श्रीमती आशा उमेश पाण्डेय, श्रीमती गीता द्ववेदी, श्रीमती अंजू पाण्डेय, श्रीमती सीमा तिवारी, अशोक कुमार कुशवाहा, रामनारायण सिंह, फलेन्द्र सिंह, तिवारी सिंह पैकरा, तेजेश्वर सिंह, कृपाशंकर सिंह, मनीजर यादव एवं जसवंत यादव को शामिल किया गया है।