*पंडरिया कानन में श्रीराम लला मंदिर की प्रथम जयंती पर पंचमुखी हनुमान विराजित*

Listen to this article

*पंडरिया कानन में श्रीराम लला मंदिर की प्रथम जयंती पर पंचमुखी हनुमान विराजित*

*धर्म स्थल की पवित्रता के साथ सुरक्षा, संपूर्ण दायित्व…अधिवक्ता चित्रांजय पटेल*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

श्रीराम लालाराज मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर पंडरिया कानन के बागिन माता चौरा के पास बाबा धर्म के तपोस्थली में हनुमान लला की मूर्ति का अनावरण भजन_ कीर्तन के साथ धार्मिक एवं आध्यात्मिक माहौल में हुआ समापन।
भागवत प्रवाह धार्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के संरक्षक एवं हिंदू धार्मिक मंच जिला संयोजक उच्च न्यायालय चितरंजन सिंह पटेल के कर कमलों से पंचमुखी हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति का अनावरण, थाना प्रभारी बाराद्वार, सरपंच ग्राम पंचायत (छिता मठरिया), अशासकीय विद्यालय कल्याण प्रबंधक संघ जिला अध्यक्ष दुलीचंद साहूकार, उदय मधुकर, योम लहरे मीडिया प्रतिनिधि एवं निकटस्थ छीता पडारिया, लवसा, डुमरपारा, बेलाडीह, आश्रमगढ़ आदि ग्राम व स्थानों से वैश्य एवं भजन मंडली के लोग गरिमामयी उपस्थिति में रॉब हुआ।
इन पलों में मुझे अतिथि नवाज़ चित्रांजय पटेल ने कहा कि माता बागिन दाई के आशीर्वाद से बाबा धर्मराज के साधना स्थल में विराजित पंचमुखी हनुमान की कृपा से निश्चित रूप से सभी सद्भावनाएं बनेंगी, इसलिए सभी साध्वियों के सामूहिक प्रयास से यह धर्म स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सुरक्षा का दायित्व सुनिश्चित करना चाहिए, तो वहीं पीठासीन अधिकारी बैसाखी अली ने कहा कि पूजा_आराधना आस्था का विषय है, जिसे हम सबको एकजुटता के साथ सम्मान और सम्मान देना चाहिए।
इन पालों में प्राण प्रतिष्ठित पंचमुखी हनुमान लला की अनुपम छटा लोगों को मंत्र मुग्ध कर रही थी और प्रवचन के पालों में बाबा धर्मराज के दर्शन, दर्शन जन आस्था और उल्लास के साथ जय श्री राम…जय हनुमान के उद्घोष कर रहे थे।

You may have missed