कोसमंदा पहुंची शांतिकुंज की शक्तिकलश,हुआ जगह जगह स्वागत

कोसमंदा पहुंची शांतिकुंज की शक्तिकलश,हुआ जगह जगह स्वागत

 

 

हमर छत्तीसगढ न्यूज – दाऊराम राठौर

 

जांजगीर चांपा – 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कीरित में 28 जनवरी 31 जनवरी तक आयोजित होना है जिसके तात्पर्य में जन जागरूकता एवं प्रचार प्रचार के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश पूरे जिले में घूम रही है इसी उद्देश्य से ग्राम कोसमंदा में भी जगह-जगह पर शक्ति कलश का ग्रामीण एवं प्रज्ञा परिजनों ने स्वागत किया जहां भागवत कथा स्थल पर भी मुख्य अजमान द्वारा पूजन किया गया