*श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित “आज की शाम, शहीदों के नाम” से आनलाईन कवि सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न*

Listen to this article

*श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित “आज की शाम, शहीदों के नाम” से आनलाईन कवि सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न*

*कार्यक्रम में शामिल देश के प्रसिद्ध कवि-कवयित्रियों द्वारा अमर शहीदों को समर्पित देशभक्ति गीत की अद्भुत प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की गई*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

*सक्ती छत्तीसगढ़:–* श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश के अमर सेनानियों को समर्पित “आज की शाम शहीदों के नाम” से प्रस्तुत आनलाईन कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी ने बताया कि 02 जुलाई सन् 2000 को स्थापित “श्याम संगीत सृजन संस्थान” का इस वर्ष रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न सृजनात्मक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा लगातार हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस दोनों राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर “आज की शाम शहीदों के नाम” से देश के अमर शहीदों को समर्पित देशभक्ति विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है एवं कोरोना वायरस से लाॅकडाऊन के बाद आनलाईन कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा आनलाईन पर “विश्व संगीत पाठशाला” के माध्यम से संगीत प्रशिक्षण भी संचालित किया जा रहा है, उस प्रशिक्षण में शामिल संगीत प्रशिक्षार्थियों के सहयोग से यह कवि सम्मेलन कार्यक्रम भी संपन्न हो पा रहा है।

इस आनलाईन कवि सम्मेलन कार्यक्रम में रायपुर बिलासपुर अंबिकापुर रायगढ़ छत्तीसगढ़, इंदौर मध्यप्रदेश, गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, जयपुर धौलपुर राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, पुणे मुम्बई महाराष्ट्र, दिल्ली एवं झारखंड आदि विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध कवि – कवयित्रियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर देशभक्ति विषय पर भावपूर्ण व अद्भुत प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की गई, सभी के द्वारा प्रस्तुत कविताओं ने न केवल कार्यक्रम को जीवन्त बनाया बल्कि उपस्थित श्रोताओं के मन में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक चेतना का भी संचार किया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के संगीत प्रशिक्षु श्रीमती सुशीला कुमारी झारखंड द्वारा मां सरस्वती जी वंदना गायन एवं श्रीमती शुभा शुक्ला ‘निशा’ रायपुर द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् यह आनलाईन कवि सम्मेलन कार्यक्रम तीन घंटे तक लगातार संचालित हुआ।

You may have missed