ग्राम कोसमंदा के पुल डीपरा सहित विभिन्न विकास कार्य के लिए वित्त मंत्री से मिले दाऊराम राठौर

Listen to this article

ग्राम कोसमंदा के पुल डीपरा सहित विभिन्न विकास कार्य के लिए वित्त मंत्री से मिले दाऊराम राठौर

 

 

जांजगीर चांपा – साथ है विश्वास है होगा अब विकास है थीम पर काम करने वाली भाजपा और उसके कार्यकर्ता में अलग जुनून देखने को मिलता है,देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो विकास की उम्मीदें भी ज्यादा है,निश्चित रूप से आने वाला समय विकास का होगा,इसी उद्देश्य से वर्षों से विकास की बाट जोह रहा पुल डीपरा सहित ग्राम के विभिन्न विकास कार्य,सीसी सड़क,पुल निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण के लिए कोसमंदा के भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से भेंट मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया,जिस पर त्वरित कारवाही चुनाव के बाद करने और ग्राम में भाजपा समर्थित सरपंच बनाने में सहयोग करने की बात कही गई है

You may have missed