*काव्य भारती ने मनाया भव्य बसंत उत्सव* *कलाकारों,स्काउट गाइड का हुआ सम्मान* *नगर की पहचान कलासंस्कृति से-अमर*

Listen to this article

*काव्य भारती ने मनाया भव्य बसंत उत्सव*
*कलाकारों,स्काउट गाइड का हुआ सम्मान*
*नगर की पहचान कलासंस्कृति से-अमर*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

बिलासपुर /- कल दिनांक 2 फरवरी 2025 को काव्यभारती कला एवं संगीत मंडल द्वारा स्थानीय विकास नगर 27 खोली में बसंत उत्सव का भव्य आयोजन किया गया नगर के वरिष्ट विधायक पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने बताया की स्व.मनीष दत्त जी का कला और साहित्य में जो योगदान है वह अतुलनीय है |उन्होंने कहा कि किसी शहर की पहचान उसकी कला-संस्कृति से होती है बिलासपुर को संस्कारधानी ऐसे ही कलाकारों के कारण कहा जाता है | मेरी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी जी से बात हुई है कलाकारों एवं सेनानी परिवार के लिये अच्छे निर्णय लूँगा ।*
*काव्य भारती के अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने बताया कि 48 वर्षों से काव्य भारती द्वारा बसंत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| महादेवी, पंत, निराला तुलसीदास, रसखान,रहीम,सुभद्रा कुमारी चौहान,कवि प्रदीप,डॉ अजय पाठक आदि कवियों की रचनाओं का गायन नृत्य अभिनय के साथ काव्य भारती के कलाकारों द्वारा किया गया |*
*काव्य भारती के कलाकार डॉ सुप्रिया भारतीयन,डॉ रत्ना मिश्रा,रीना पॉल, कान्हा सोनी, अभ्युदय, इपशिता मुखर्जी, एस भारतीयन, प्रांजल, दिव्यालीन, कनक,सजल कुशवाहा आदि ने सुरमधुर प्रस्तुति दी* |
*सखी बसंत आया,सरस्वती वंदना, बसंत दूत कुंज कुंज गूंजता,वीरों का कैसा हो बसंत,आ रही हिमालय से पुकार,ये मेरे वतन के लोंगों,खूब लड़ी मर्दानी वो तो,रविंद्र संगीत,कत्थक नृत्य आदि बसंत गीतों की रंगारंग संगीत एवं नृत्यमय प्रस्तुति काव्य भारती के कलाकारों ने दी |*
*सबसे पहिले माँ सरस्वती जी,भारत माता,काव्यभारती के संस्थापक मनीष दत्त एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छाया चित्र पर सर्व श्री पं गिरधर शर्मा,डॉ शकुंतला जितपुरे,विजय सिन्हा,भारती भट्टाचार्य,डॉ मंतराम यादव,प्रभाकर पांडेय,राजीव बाटवे,महेश श्रीवास,श्याम पटेल आदि सदस्यों ने रोचना,तिलक,माल्यार्पण आरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।अपने स्वागत उद्बोधन में डॉ विजय सिन्हा ने दादा मनीष दत्त को स्मरण करते हुए कहा कि पाँच वर्ष का बच्चा अभुदय की प्रस्तुति ने सिद्धकर दिया कि सो वर्षोंतक दादा जीवित रहेंगे मुख्य मेहमान डॉ गिरधर शर्मा ने अपने उद्दबोधन में कहा इस परम्परा को बाजपेयी परिवार ने बनाये रखा है ये हम सब के लिये प्रेरणा दायक है मेरा सहयोग काव्यभारती के लिये सदैव बना रहेगा*
*इस मौके पर सभी तीस कलाकारों का एवं गणतंत्र दिवस परेड में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट एण्ड गाइड के 70 बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया ।*
*तीन घंटे लगातार बच्चों की मन मोहक प्रस्तुति ने लोगों को बांधे रखा उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नगर से वाणीराव.बाबाराव,डॉ उषा किरण बाजपेयी,श्रवण चतुर्वेदी,चन्द्र शेखर बाजपेयी,अजीत भोगल,नितिन पटेल,मीनाक्षी यादव,शरद राव चिमीटे,श्रीमती विद्या गोवर्धन,त्रिवेणी भोई,प्रभात मिश्रा,योगेश तिवारी,शिवा मिश्रा,मनोज शुक्ला,श्रद्धा तिवारी,प्रदीप नारंग.गौरव गुलहरे,कान्हा सोनी,निवेदिता सरकार,बीना यादव,अखिलेश बाजपेयी,चन्द्र किरण दीक्षित,अर्पिता मुखर्जी,माया बाजपेयी,सुनील कुमार दत्त,भूनेश्वर चंद्राकर,शेलेश सिंह चौहान,चरण सिंह,प्रवीण जेना,मनोज सिंह,महरण पुरी,पप्पू सिंह,अंचल,चन्द्र कांता.भावना,अंजली,हर्षा,सोमनाथ शर्मा सहित नगर के कला प्रेमी जन काफ़ी संखिया में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,सुप्रिया भारतीयन एवं आभार अखिलेश बाजपेयी,बीना यादव ने किया*

You may have missed