*वार्ड क्रं. 14 से अधिकृत भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता गोपाल ने तेज किया जनसंपर्क*

*वार्ड क्रं. 14 से अधिकृत भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता गोपाल ने तेज किया जनसंपर्क*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती/- युवा सरल सहज, शिक्षित सुख दुख के साथी अनिता गोपाल को भाजपा पार्टी ने नगर पालिका के वार्ड क्र. 14 से अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी बनाये जाने पर जहां अनिता गोपाल ने भाजपा पार्टी का आभार माना है। वही जनता से अर्शीवाद मांग कर सेवा करने का एक मौका देने की अपील कर रही है*
जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आते जा रही है। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता गोपाल ने अपना जन संपर्क तेज कर दिया है। अलसुबह से लेकर देर रात तक वार्ड की जनता के बीच पहुंच कर वोट स्वरूप अपना आर्शीवाद मांग रही है। सरल सहज व शिक्षित होने के कारण वार्डवासियों का समर्थन भी मिल रहा है। वार्ड क्र. 14 के भाजपा प्रत्याशी अनीता गोपाल ने कहा कि 14 वार्ड में बहुत काम करना बाकी है। मेरे विजयी होने पर मेरा प्रयास होगा कि वार्ड को सभी दृष्टीकोण से एक उत्कृष्ट वार्ड बनाऊ। मेरा वार्डवासियों से मांग की है कि वे नेता नही अपना सेवक चुने इसके लिए वे वोट स्वरूप अपना आर्शीवाद देकर मुझे सेवा का एक मौका दे। वार्ड की जनता मुझे अच्छे से जानती है। में वार्ड में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती रही हूं। और वार्डवासियों के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी रही हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि वार्डवासी अपना वोट देकर मुझे भारी मतों से – विजयी बनायेंगे ।