*स्वस्थ तन में स्वस्थ मन निवास करता है – सुरेश जायसवाल*

*स्वस्थ तन में स्वस्थ मन निवास करता है – सुरेश जायसवाल*
छत्तीसगढ़ शासन संचनालय आयुष के निर्देशानुसार जिला आयुष विभाग जांजगीर के मार्गदर्शन में आयुर्वेदिक अस्पताल खैरा में पांच दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर डॉ नीतू बंजारे आयूर्वेद चिकित्सक खैरा सक्ती,सुरेश कुमार जायसवाल सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर,चमरू दास वैष्णव जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सक्ती,अनिल जायसवाल योगाचार्य, वीर सिंह साहू योग प्रशिक्षक,प्रभा कौशिक फार्मासिस्ट,शकुंतला टोप्पो के द्वारा विधिवत पूजन अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
डॉ बंजारे ने पांच दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण के बारे में बतलाते हुए सभी ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की इसी कड़ी में सुरेश जायसवाल सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर ने बतलाया कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।नियमित योग से लंबे समय तक शारीरिक,मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर अपने परिवार,समाज एवं देश की सेवा लंबे समयतक किया जा सकता है।इस अवसर पर बालक छात्रावास के छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।