*निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर ने मारी बाजी 1727 वोटो से की जीत हासिल *

*निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर ने मारी बाजी 1727 वोटो से की जीत हासिल *
*विजयी रैली निकालकर नगरवासियों का किया आभार व्यक्त 2 निर्दलीय उम्मीदवार रहे विजयी वही 6 पार्षद कांग्रेस के रहे विजयी और बीजेपी के 10 पार्षद रहे विजयी*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती /- सक्ती नगरी निकाय चुनाव के परिणामों की घोषणा आज कर दी गई है जिसमें अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार श्याम सुंदर अग्रवाल ऑटो छाप को कुल 6339 मिले और भी अपने विरोधी उम्मीदवार बीजेपी के चिराग अग्रवाल से 1727 वोट से आगे रहे , चिराग अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी पार्टी को 4612 वोट मिले हैं, इसी प्रकार कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती रीना गेवाडीन 2802 को वोट मिले हैं । इसी प्रकार शहर के वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी लता धर्मरात्रे विजयी, वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस प्रत्याशी राम सजीवन देवांगन विजयी रहे, इसी प्रकार वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के लालू प्रधान विजयी रहे ,वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी फतेशवंरी साहू विजय रही, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के प्रत्याशी भरत यादव विजयी रहे, वार्ड नंबर 6 से लेखनी दिलीप देवांगन विजयी रही , वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी दीपा विकास अग्रवाल विजयी रही , वार्ड नंबर 8 कृष्णा मनोज सोनी ,वार्ड नंबर 9 से गजेंद्र पिंटू यादव विजयी रहे, वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी हुलाश देवांगन, वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी उर्मिला संजय कश्यप विजयी रहे ,वार्ड नंबर 12 से श्रीमती विजया लखन देवांगन, वार्ड नंबर 13 से गजाधर यादव (नान्हू भांचा) वार्ड नंबर 14 से अनीता गोपाल वार्ड नंबर 15 से रिक्की सेवक वार्ड नंबर 16 से लाला संतोष सोनी वार्ड नंबर 17 से ताहिर खान निर्दलीय विजयी रहे हैं, इसी प्रकार वार्ड नंबर 18 से गोविंदा निराला विजयी रहे । अध्यक्ष सहित सभी विजयी पार्षदों को विजयी होने पर मिठाई खिलाकर उनके शुभचिंतको परिवारजनों , नगर वासियों ने शुभकामनाएं दी है।आज अध्यक्ष सहित सभी विजयी प्रत्याशियों ने मां महामाई के दर्शन कर नगर में विजयी जुलूस निकालकर नगर वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है ।