सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सुखिन बाई विजय लाल प्रधान घंटी छाप की मोटर साइकिल रैली निकली कोसमंदा की गलियों में

सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सुखिन बाई विजय लाल प्रधान घंटी छाप की मोटर साइकिल रैली निकली कोसमंदा की गलियों में
जांजगीर चांपा – ग्राम कोसमंदा का चुनाव बड़ा दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है ,सभी सरपंच प्रत्याशी अपने अपने जोर आजमाइश कर रहे है,एक से बढ़ कर पैतरे अपना कर जनता को अपने पाले में करने का प्रयास कर रहे है,इसी क्रम में कोसमंदा की महिला सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सुखिन बाई विजय लाल प्रधान के पक्छ को मजबूत करने के लिए विजय संकल्प बाइक रैली गांव के प्रत्येक गलियों में बड़े लौ लश्कर के साथ भ्रमड किया गया,इस चुनाव में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇