*डॉ. मोनिका शर्मा जनपद पंचायत कुरूद, जिला-धमतरी (छत्तीसगढ़) को “विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2025 से आनलाईन सम्मानित किया गया*

*डॉ. मोनिका शर्मा जनपद पंचायत कुरूद, को “विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2025 से आनलाईन सम्मानित किया गया*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
धमतरी छत्तीसगढ़:– (लुंबिनी, नेपाल 22 फरवरी।) बहु-प्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह नेपाल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त साहित्यकार, संगीतकार, शिक्षक, समाजसेवी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध प्रतिभाओं को शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा “विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान” से सम्मानित किया गया।
नेपाल की ख्याति प्राप्त संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में डॉ. मोनिका शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों की अन्य 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश से जिला धमतरी के सुप्रसिद्ध लेखिका एवं कवयित्री डॉ. मोनिका शर्मा जी को उनके द्वारा किए गए साहित्यिक योगदान के लिए “विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान” से सम्मानित किया गया, बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व डॉ. मोनिका शर्मा की सैकड़ों रचनाएं देश विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ ही इन्हें दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।
देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, देवनागरी लिपि के सरंक्षण संवर्द्धन, नेपाल भारत बीच मैत्री संबंधों को सुदृढ़ बनाने तथा नेपाली हिन्दी भाषा को दोनों देशों की मैत्री भाषा बनाने में सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से इस समारोह का आयोजन किया गया था।
समारोह में देश विदेश से प्राप्त पांच हजार प्रविष्ठियां में से सौ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का चयन कर सम्मानित किया गया है। नेपाल, भारत, अमेरिका तथा तंजानिया से सौ बहुक्षेत्रीय प्रतिभाओं को विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान (वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया है। समारोह के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु, प्रमुख अतिथि नेपाल सरकार लुंबिनी के कृषि तथा भूमि व्यवस्था मंत्रालय के नि.मंत्री भंडारी लाल अहीर, तथा विशिष्ट अतिथि नेपाल सरकार लुंबिनी के वन तथा वातावरण मंत्रालय के नि. मंत्री बादशाह कुर्मी, विशिष्ट अतिथि डॉ. जसभाई पटेल, विशिष्ट अतिथि कमल सिंह वैद द्वारा आइडल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया किन्तु डॉ. मोनिका शर्मा के विशेष कारणवश नेपाल के उक्त समारोह में नहीं पहुंच पाने पर उन्हें आनलाईन प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मैडल, अंग वस्त्र, रुद्राक्ष माला तथा नेपाली टोपी भेज कर सम्मानित किया है। समारोह में 18 राज्यों से 53 महिला तथा 47 पुरुष प्रतिभाओं की सहभागिता रही थी। प्रतिभा सम्मान के साथ ही एक दर्जन लेखकों की दर्जन से अधिक पुस्तकों का विमोचन भी किया गया है।
ज्ञात हो कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी एक साहित्यिक संस्था है जो वर्ष में कई आयोजन कर देश विदेश के कवि, लेखक, पत्रकार, साहित्यकार, शिक्षक, समाजसेवी आदि को प्रोत्साहित करती आई है। समारोह के समापन मंतव्य में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने कहा – संस्था आज ऐसी अदम्य प्रतिभा को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस करती है । ” कार्यक्रम में मंचासीन, अवॉर्डी तथा दर्शक सहभागी सहित 200 लोगों की सहभागिता थी। समारोह का संचालन आचार्य खेमचंद यदुवंशी शास्त्री ने किया था।