*ग्रामपंचायत असौंदा में संजय राठौर निर्विरोध चुने गये उपसरपंच*

Listen to this article

*ग्रामपंचायत असौंदा में संजय राठौर निर्विरोध चुने गये उपसरपंच*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

सक्ती/ जिला सक्ती के ग्राम पंचायत असौंदा में उपसरपंच का निर्वाचन हुआ जिसमें पीठासीन अधिकारी घासी राम दिनकर द्वारा उपसरपंच के निर्वाचन के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई।
अभ्यर्थीयो को नामांकन पत्र जमा करने का समय बताया गया जिसमें तय समय सीमा में मात्र एक अभ्यर्थी संजय कुमार राठौर के द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।तय समय सीमा में अन्य अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया। जिसके कारण श्री संजय कुमार राठौर को पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्विरोध उपसरपंच घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
पीठासीन अधिकारी घासीराम दिनकर एवं सचिव नकुल राठौर के द्वारा उपसरपंच को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया,
जिसमें सरपंच श्रीमती फिरतीन बाई सिदार सहित उपस्थित पंचो में विजय कुमार सिदार, संतोष सिदार, राजेश पटेल, श्रीमती खीक बाई, श्रीमती पिंकी उरांव, श्रीमती सरिता उरांव, श्रीमती ननकी बाई सिदार, नंद कुमार सिदार, ईश्वरी बाई सिदार, देव कुंवर पटेल, एक पंच अनुपस्थित रही।
गांव के गणमान्य उपस्थित नागरिको मे पूर्व सरपंच लाला राठौर महेतर सिंह सिदार, अनूप सिदार, जागेश्वर राठौर, कृष्णा राठौर, नवधा राठौर, चुन्नीलाल सिदार, जगदीश केवट, भागवत पटेल, रामकृष्ण दूजे राम, कृष्ण सिदार,मनोज बरेठ शुभ नारायण गज्जू सिदार, त्रिलोकी राठौर, अजय राठौर, कमल सिदार फूल सिंह, रुप सिंह, छतर सिंह, बलराम सिदार, बेदराम उरांव, मना केवट, सुनील केवट, एवं जीतराम राठौर, राकेश राठौर व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

You may have missed