*नहर में झाड़ियों में लटका मिला एक व्यक्ति का शव,पुलिस को दी गई सूचना*

Listen to this article

*नहर में झाड़ियों में लटका मिला एक व्यक्ति का शव,पुलिस को दी गई सूचना*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

कोरबा/- जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर नहर में आज शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में लटका हुआ देखा गया। घटना की सूचना सर्वमंगला पुलिस को दी गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नही हो पाई है।

कोरबा विद्युत गृह से निकलने वाली नहर में आज शनिवार को बरमपुर अंग्रजी शराब दुकान के आसपास नहर में गिरे हुए पेड़ में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ दिखाई दिया। राहगीरों ने सर्वमंगला पुलिस को इसकी सूचना दी। शव मिलने की खबर से कोरबा कुसमुंडा मार्ग से गुजरने वालों राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई। शव की स्थिति बता रही है की तीन से चार दिन तक वह पानी में डूबी थी,नहर में पानी कम होने की वजह से शव नहर में गिरे पेड़ में लटक गया। सर्वमंगला पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद शव को बेहद मशक्कत कर नहर से बाहर निकाल कर कोरबा अस्पताल स्थित मरचूरी ले जाया गया है। मृतक की पहचान अभी नही हो पाई है। मृतक काले रंग का टीशर्ट और भूरे रंग की पेंट पहना हुआ है। सर्वमंगला पुलिस द्वारा पूरे घटना की जांच की जा रही है,यह पता लगाया जा रहा है की मृतक कौन है,जिसके लिए जिले के अलग अलग थानों के अलावा सरहदी इलाकों के थानों में भी गुमसुदा व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मृतक नहर में कैसे डूबा, यह कोई हादसा है यह किसी से इस इस हादसे को अंजाम दिया है ,जांच उपरांत पता चल पाएगा।

You may have missed