अफरीद — खून से लथपथ युवक की मिली लाश धारदार चाकू से हमले की आशंका

Listen to this article

अफरीद — खून से लथपथ युवक की मिली लाश धारदार चाकू से हमले की आशंका

 

 

 

 

जांजगीर चाम्पा सारागांव थाना अंतर्गत ग्राम अफरीद में सुबह 3 बजे 40 वर्षीय युवक आंगन केंवट की खून से लथपथ लाश दर्रीपारा तालाब के किनारे देखी गई आपको बता दे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है सारागांव पुलिस मर्डर के एंगल से जांच कर रही है प्राप्त सूत्रों के अनुसार आंगन केंवट घर से रात करीबन 1 बजे निकला था वह हाइवे स्थित आंनद ढाबा पहुँचा जहाँ से गुटखा खरीद कर वापस घर की ओर निकल गया करीबन सुबह 3 बजे दर्रीपारा तालाब के किनारे गांव के युवक ने खून से लथपथ लाश देखी और आस पास के लोगो को बताया वही मृतक की पहचान आंगन केंवट के रूप में हुई अंदाजा लगाया जा रहा है युवक एन एच 49 से जख्मी हालत में घर तरफ दौड़ते आया होगा क्योकि पूरे रास्ते मे खून से भरे पैर के निशान दिखाई दे रहे है । सायबर सेल डॉग स्क्वाड सहित सारागांव पुलिस जांच कर रही है । शव को पोस्टमार्डम के लिए बीडीएम हॉस्पिटल भेजा गया है ।

You may have missed