* विद्युत सब स्टेशन के गोदाम में लगी भीषण आग*

Listen to this article

* विद्युत सब स्टेशन के गोदाम में लगी भीषण आग*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

रायगढ़ /- विद्युत सब स्टेशन के वेयरहाउस में लगी आग से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में तेजी से चलाए गए राहत एवं बचाव कार्य से बड़ा नुकसान टल गया। अधीक्षण अभियंता मनीष तनेजा ने बताया कि वेयर हाउस में करीब 35 करोड़ रुपए का सामान रखा है जिसे आग की चपेट में आने से बचा लिया गया, इसमें नए ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत सामग्री शामिल है। उन्होंने बताया कि आग उस हिस्से में लगी थी जहां फील्ड से खराब होने के बाद रखे गए ट्रांसफार्मर थे। यहां कुछ इलेक्ट्रिक केबल्स भी रखे थे।

अभी के प्राथमिक आंकलन में आगजनी से करीब 30 से 35 लाख का नुकसान की संभावना है। जिन ट्रांसफार्मर में आग लगी थी वे फेल्ड और खराब हो चुके ट्रांसफॉर्मर थे। आग लगने की घटना सामने आने पर सबसे पहले वेयर हाउस के दूसरे हिस्से में रखे नए ट्रांसफार्मर और अन्य सामग्री को दूर हटाया गया, जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे।

क्या कहते हैं तनेजा
इलेक्ट्रिक मटेरियल में आग तेजी से फैलती है और बुझाने में मेहनत ज्यादा होती है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आग बुझाने के लिए तेजी से प्रयास करते हुए अधिक से अधिक संसाधन जुटाए गए। जिससे चारों ओर से आग को नियंत्रित किया जा सका। वर्ना यह आग नए ट्रांसफार्मर और दूसरे विद्युत सामग्री को चपेट में ले लेती तो नुकसान कहीं ज्यादा होता।
– मनीष तनेजा, अधीक्षण अभियंता

क्या कहते हैं शर्मा
जैसे हमारी टीम को जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की गई। फील्ड से जो खराब ट्रांसफॉर्मर आते हैं, वही यहां रखे हुए थे। उनमें आग लगी। साथ में केबल भी जले हैं।
– गुंजन शर्मा, ईई, सीएसपीडीसीएल

You may have missed