कोसमंदा प्रधान मंत्री आवास में 5 करोड़ से भी ज्यादा घोटाला का हो सकता है उजागर पहले की शिकायत जांच में राशि वापस किया गया,भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी को दे दिया अभयदान पीएमओ, सीएमओ में सीधे करेगी भाजपा शिकायत

Listen to this article

कोसमंदा प्रधान मंत्री आवास में 5 करोड़ से भी ज्यादा घोटाला का हो सकता है उजागर

पहले की शिकायत जांच में राशि वापस किया गया,भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी को दे दिया अभयदान

पीएमओ, सीएमओ में सीधे करेगी भाजपा शिकायत

 

 

जांजगीर चांपा/सकती – केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधान मंत्री आवास योजना जो गरीब परिवार को उसके रहने का छत मिल जाए इस दिशा में सरकार योजना बनाई जिसका धरातल में बेहद अच्छे परिणाम दिख रहा है,पर इस महत्वाकांक्षी योजना के आड़ में इससे जुड़े संबंधित अधिकारी कर्मचारी भारी भ्रष्टाचार ,उगाही की शिकायत आए दिन न्यूज पेपर,सोशल मीडिया में दिखते रहता है,ऐसा ही मामला जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत कोसमंदा के साहिन बाई और उसके परिजन के शिकायत पर जांच करवाई में घोटाला उजागर होने पर एक लाख की राशि शासन को वापस तो करवा दिया गया ,पर इस घोटाले में संलिप्त अधिकारी कर्मचारी को अभय दान मिल गया,मानो नियम ऐसा बन गया की ‘ चोर ने चोरी किया और चोरी का सामान बरामद होने के बाद चोर को फिर से चोरी करने के लिए छोड़ दिया ‘ ऐसा नियम कानून पहले बार ग्राम वासियों ने देखा है अभी तो यह पहला मामला है,

आर टी आई से पता चला है कि इसी ग्राम में मृत व्यक्ति के नाम से भी आए आवास को फर्जी उत्तराधिकारी बता कर अधिया में मिली भगत कर आवास राशि में बंदरबाट किया गया है,कंप्लीटेड आवास पर मजदूरी पर भी बड़ा घोटाला हुआ है, बिना नाम के ,बिना पिता के कैसे CH आईडी बन गया,और उस आईडी से फर्जी व्यक्ति से मिली भगत कर राशि अंतरित कर दिया गया, कितने ऐसे हितग्राही है जिसका नाम तो है पर पिता का नाम नहीं ओ भी जांच का विषय है,यदि संबंधित अधिकारी सही मायने में जांच करे तो अकेले कोसमंदा में 5 करोड़ से भी ज्यादा घोटाला उजागर होगा,आर टी आई से प्राप्त पेपर का बड़ी बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है
चिंतनीय विषय यह है कि कोसमंदा में इतनी बड़ी घोटाला साक्ष्य समेत उजागर होने पर भी जिले कलेक्टर संबंधितों पर रत्ती भर कार्यवाही नहीं किए,अब जांच सही होने पर कार्यवाही नहीं हुआ तो अब कोसमंदा भाजपा इकाई संगठन पीएमओ,और सीएमओ को शिकायत भेजने की बात कही जा रही है

You may have missed