कमरीद गांव में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम देखिए किया है मामला

Listen to this article

कमरीद गांव में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम देखिए किया है मामला

 

जांजगीर चांपा। कमरीद गांव में चल रहा है चक्काजाम वजह यह हुई कि ,आज शाम को चांपा के घाटोली से हाथनेवरा रोड के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना प्रदान किया जिसके बाद पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए घायल व्यक्ति को चांपा के शासकीय बीडीएम अस्पताल लाया गया जहां जांच उपरांत डॉक्टर ने घायल व्यक्ति की मौत हो जाना बताया । पता सजी के दौरान मृतक की पहचान रामसागर कश्यप पिता भूषण कश्यप उम्र 36 वर्ष निवासी कमरीद जिला जांजगीर चांपा होना बताया जा रहा है। तो वही जानकारी मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गांव में चक्का जाम कर दिया जिसमे गांव वालों का कहना हैं की हासदे में जान गवाने वाले रामसागर को न्याय दिलाने प्रतिबद्ध है और जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक चक्काजाम जारी रहेगा।

चक्काजाम वाले मौके जगह पर पुलिस दलबल के साथ मौजूद है और स्थिति की संभालने की कोशिश में लगी हुई है तो वही पुलिस ने मौके पर राजस्व की टीम को बुलाया ही जिसमें सारागांव के नायब तहसीलदार अपने पटवारियों के साथ पहुंचे पर नायब तहसीलदार घंटों बीत जाने के बाद भी मूक बने हुए है जिसके बाद मौके पर मौजूद पटवारियों ने बात को संभालते का नजर आ रहे है।

पुलिस अधिकारी चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि गांव वाले की मांगों को सुनते हुए घटना स्थल के कैमरे का परीक्षण चालू कर दिया है बहुत ही जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

You may have missed