*राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन*

*राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन*
*सिक्कों को लेने से इंकार करना दंडनीय अपराध… अधिवक्ता चितरंजय पटेल*
सक्ती/- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा जिला कार्यालय सक्ती में जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो से मिलकर आम जनों की असुविधा को देखते हुए कलेक्ट्रेट तक आने जाने हेतु सिटी बस चलाने की मांग किया तथा क्षेत्र में व्यवहार में ₹1 व ₹2 के सिक्कों को व्यापारियों के द्वारा लेने इंकार किया जा रहा है जो राजकीय मुद्रा का अपमान होने से दंडनीय अपराध है।
इस संबंध में भी संगठन ने जिला कलेक्टर से समुचित कार्यवाही करते हुए सिक्कों को प्रचलन में लाने की मांग किया है जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करने की बात कहीं है।
इस संबंध में बताते हुए संगठन के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हमने सक्ती से बाराद्वार के बीच से सिटी बस चलाने हेतु पूर्व में भी आग्रह किया था तब चुनाव आचार संहिता को देखते हुए चुनाव पश्चात कार्यवाही के लिए आज उन्हें स्मरण दिलाया गया तो वहीं अंचल में सिक्कों को लेन देन में स्वीकार नहीं करने को दंडनीय अपराध बताते हुए समुचित कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवही किए जाने का आश्वासन दिया है।
आज संगठन के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, कांता यादव, प्रेमलाल गबेल, राजकुमारी चंद्रा, शिव बरेठ, फागू लाल कुर्रे, उदय मधुकर, योम लहरे, श्रीमती गबेल आदि पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय जाकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग किया।