*आबकारी वृत चांपा एवं आबकारी वृत्त जांजगीर की कार्यवाही*

Listen to this article

*आबकारी वृत चांपा एवं आबकारी वृत्त जांजगीर की कार्यवाही*

*आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे की लगातार निरीक्षण जारी*

जांजगीर चांपा/- कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिला जांजगीर चांपा में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब भंडारण पर कार्यवाही दिनांक 07-04-2025 कुल प्रकरण 02 जप्ती मदिरा 10.00 बल्क लीटर महुआ मदिरा +7.20 देसी प्लेन मदिरा 17.20 लीटर धारा-34(1)(क)34(2) 59(क)=02 प्रकरण आबकारी वृत चांपा एवं आबकारी वृत्त जांजगीर के अंतर्गत ग्राम कुरदा थाना चांपा निवासी आरोपी भगत प्रसाद उम्र 55वर्ष,साकिन कुरदा वार्ड क्रमांक 12 थाना चांपा ज़िला जांजगीर चांपा के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर हरे रंग की प्लास्टिक जरीकेन में रखी ,कुल मात्रा 10.00 लीटर महुआ मदिरा आबकारी वृत्त जांजगीर के ग्राम जरवे च ,में आरोपी रामगोपाल कश्यप उम्र-34 वर्ष साकिन जरवे च थाना- जांजगीर, जिला-जांजगीर चम्पा के रिहायसी मकान की तलासी लेने पर 40 नग देसी प्लेन पाव कुल मात्रा 7.20 लीटर देसी प्लेन मदिरा बरामद होने पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क34(2)एवं 59(क) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे, यीवरेश कुमार एवं मुख्य आरक्षक विमल कुमार , मुकेश शर्मा, राजेश पांडे ,देवदत जायसवाल एवं आरक्षक गीता कमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You may have missed