*सुशासन तिहार : समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन देने का सिलसिला शुरू*

*सुशासन तिहार : समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन देने का सिलसिला शुरू*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती, 08 अप्रैल 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य में ‘सुशासन तिहार -2025’ के आयोजन का ऐलान किया है l जिसके तहत जिले में आमजन से आवेदन लेने का सिलसिला आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है l आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी l ‘सुशासन तिहार -2025’ के प्रथम चरण अंतर्गत आज ग्राम सकरेली (बा) में गांव के निवासी श्री रमेश कुमार राठौर ने गांव के किसान भाइयों को अपने धान बिक्री के लिए ले जाने में हो रही समस्या को देखते हुए गाँव में धान उपार्जन केंद्र (मंडी) खोलने की आवेदन की। इसी तरह ग्राम सकरेली (बा) के निवासी श्री संगीत लाल और श्री हीरालाल ने प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी में आवेदन जमा किया । साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द होगा। इसी प्रकार जिले में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है l उल्लेखनीय है कि आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। इन स्थलों पर “समाधान पेटी” रखी गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें।