*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं*

Listen to this article

*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं*

*आज जनदर्शन में कुल 19 आवेदन हुए प्राप्त*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

सक्ती, 15 अप्रैल 2025 // जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में आज तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम हरेठी निवासी श्री धनकुमार यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम लिमतरा निवासी श्री धनीदास साहू ने किसान फॉर्मर आईडी में भूमि स्वामी का खसरा नंबर दर्जे करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम घोघरा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा घोघरा माईन नहर में 5 मई तक पानी देने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम करिगांव निवासी श्री चंदन सिंह चंद्रा ने किसान फॉर्मर आईडी में भूमि स्वामी का खसरा नंबर दर्जे करने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम रेड़ा निवासी श्री उज्जैन सिंह कंवर ने लापता हुए श्रीमती जाम बाई कंवर का खोजबीन करने के संबंध में, तहसील सक्ती के वार्ड नं 12 निवासी समस्त वार्डवासियों द्वारा वार्ड नं 12 के गिन्नी धर्मशाला के पीछे नाला के साफ-सफाई कराए जाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सेरो निवासी सुश्री शिव कुमारी ने निजी भूमि का ऑनलाइन नाम जोड़वाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम असौंदा निवासी श्री सुरीत राम ने किसान फॉर्मर आईडी में भूमि स्वामी का खसरा नंबर दर्जे करने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार निवासी श्री जयेंद्र कुमार खरे ने स्वयं की भूमि एवं संलग्न भूमि का पूर्व में हुए सीमांकन का पुनरीक्षण के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

You may have missed