*शासकीय स्कूलों में लापरवाही चरम पर, समय पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक – 44 को थमाया गया नोटिस*

Listen to this article

*शासकीय स्कूलों में लापरवाही चरम पर, समय पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक – 44 को थमाया गया नोटिस*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

कवर्धा/- छत्तीसगढ़ के कवर्धा मुख्यालय के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही उजागर हो रही है। समय पर स्कूल नहीं खुलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कई विद्यालयों में निर्धारित समय पर ताले लटकते नजर आए। निरीक्षण में सामने आया कि कई प्रधानपाठक और शिक्षक-शिक्षिकाएं नियमित समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे। इस लापरवाही पर जिला शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए 44 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर बुधवार की सुबह कवर्धा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर शहर के शासकीय विद्यालयों के निरीक्षण पर निकले। शहर के कुल 14 शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। सात स्कूल तो बंद मिले, जबकि सात स्कूल में कई प्रठानपाठक, शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कैलाश नगर, पूर्व माध्यमिक शाला करपात्री जी स्कूल, पीएमश्री पूर्व माध्यमिक शाला (आदर्श कन्या स्कूल), पूर्व माध्यमिक शाला सत्ती वार्ड, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक कवर्धा बंद मिले।

कारण बताओ नोटिस जारी, संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिलने पर काटेंगे वेतन
इसके अतिरिक्त, जो स्कूल समय पर खुल चुके थे, वहां कई प्रधानपाठक, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में कुल 7 प्रधानपाठकों सहित 44 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कवर्धा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी श्री संजय जायसवाल ने बताया कि यदि इन शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनकी अनुपस्थिति के अनुसार एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

You may have missed