*सरकार की विनिवेश योजना: कोल इंडिया समेत इन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी*

*सरकार की विनिवेश योजना: कोल इंडिया समेत इन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
बिलासपुर /- केंद्र सरकार ने विनिवेश योजना के तहत कोल इंडिया, एलआईसी, आरवीएनएल और जीआरएसई जैसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत सरकार ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए अपनी हिस्सेदारी घटा सकती है।
कोल इंडिया में हिस्सेदारी बिक्री
सरकार कोल इंडिया में अपनी 63.13% हिस्सेदारी में से कुछ हिस्सा बेचने की योजना बना रही है। हालांकि, हिस्सेदारी 51% की सीमा के करीब होने के कारण सरकार को यह फैसला लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
एलआईसी में हिस्सेदारी बिक्री
सरकार एलआईसी में अपनी 96.50% हिस्सेदारी में से कुछ हिस्सा बेचने की योजना बना रही है। यह हिस्सेदारी बिक्री चौथी तिमाही में लागू की जा सकती है।
आरवीएनएल में हिस्सेदारी बिक्री
आरवीएनएल में ओएफएस की प्रक्रिया वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के बाद शुरू हो सकती है। सरकार आरवीएनएल में अपनी 72.84% हिस्सेदारी में से कुछ हिस्सा बेचने की योजना बना रही है।
*जीआरएसई में हिस्सेदारी बिक्री*
सरकार जीआरएसई में अपनी 74.50% हिस्सेदारी में से कुछ हिस्सा बेचने की योजना बना रही है। इसके लिए ट्रांजैक्शन एडवाइजर नियुक्त किए जा चुके हैं।
*सरकार के इस फैसले के पीछे का उद्देश्य*
सरकार का उद्देश्य इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचकर राजस्व जुटाना है। इससे सरकार अपने विकासात्मक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, सरकार का यह भी उद्देश्य है कि इन कंपनियों को और अधिक निजी क्षेत्र में बदला जाए, जिससे उनकी कार्यक्षमता और बढ़ सके।