*अव्यवस्था की भेंट चढ़ा धरमजयगढ़ का सिविल अस्पताल,मरीजों को हो रही भारी परेशानी*

*अव्यवस्था की भेंट चढ़ा धरमजयगढ़ का सिविल अस्पताल,मरीजों को हो रही भारी परेशानी*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
धरमजयगढ़/- एक ओर सरकार ‘स्वास्थ छत्तीसगढ़’ की बात कर रही है, वहीं धरमजयगढ़ के सरकारी अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
हम बात कर रहे हैं,रायगढ़ जिले के अंतर्गत धरमजयगढ़ स्थित सिविल अस्पताल का जहां पर इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। अस्पताल की बदहाल स्थिति देख आमजन में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जहां शासन-प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है, वहीं धरमजयगढ़ का यह शासकीय अस्पताल व्यवस्थागत लापरवाही का शिकार बन गया है।
बंद पड़ी एक्स-रे मशीन, कमरे पर ताला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को सबसे पहले एक्स-रे सुविधा की कमी से दो-चार होना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल की एक्स-रे मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है और एक्स-रे कक्ष पर ताला लटका मिला। इससे मरीजों को निजी क्लीनिकों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक भार भी बढ़ रहा है।
डोरमेट्री में चादर तक नहीं, एसी(AC) भी खराब अस्पताल के अंदर मरीजों के लिए बनाए गए दो डोरमेट्री की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई। न वहां एसी काम कर रहे हैं और न ही बेड पर चादरें बिछी मिलीं। तेज गर्मी में मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
वाटर कूलर में पानी नहीं, प्यासे भटकते मरीज अस्पताल परिसर में एक वाटर कूलर तो जरूर लगा है, लेकिन उसमें पानी उपलब्ध नहीं था। गर्मी के इस मौसम में मरीज और उनके परिजन ठंडे पानी के लिए अस्पताल के इधर-उधर भटकते नजर आए।
स्टाफ की कमी और प्रबंधन की उदासीनता अस्पताल में चिकित्सकीय स्टाफ की भी भारी कमी देखी गई। इलाज के लिए पर्याप्त डॉक्टर और नर्स मौजूद नहीं हैं, जिससे उपचार में विलंब हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है और नियमित निरीक्षण भी नहीं हो रहा।
मरीजों ने जताई नाराजगी, की कार्रवाई की मांग अस्पताल में भर्ती कुछ मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें इलाज के साथ-साथ हर छोटी सुविधा के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
प्रशासन को लेना होगा संज्ञान धरमजयगढ़ का यह सिविल अस्पताल इलाके के लोगों के लिए एकमात्र बड़ी चिकित्सा सुविधा है, ऐसे में इसकी उपेक्षा चिंता का विषय है। जरूरत है कि जिला प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और अविलंब आवश्यक सुधार कराए।
जनता का सवाल – जब बजट है तो सुविधाएं कहां हैं?स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब शासन की ओर से अस्पतालों को सुविधा देने के लिए फंड दिया जा रहा है, तब धरमजयगढ़ अस्पताल में यह सुविधाएं कहां जा रही हैं? प्रबंधन की लापरवाही सवालों के घेरे में है।