*पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि*

Listen to this article

*पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती=भारतीय जनता पार्टी सक्ती ने पहलगांव में सैलानियों पर किए गए आतंकवादियों के द्वारा कायरता पूर्वक हत्या में मृतको को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मृतात्मा की शांति के लिए सभी ने मौन रखा आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों पर गोलियां चलाई जिससे 26 लोगों की मौत हो गई 20 लोग जख्मी हो गए आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा ,फिर पेंट उतरवाई और माथे पर बर्बरता पूर्वक गोली चला दी।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। आतंकी हमले में 26 मौतें हुई 20 से ज्यादा लोग घायल हैं जानकारी के अनुसार 5 से 8 आतंकी हमले में शामिल थे मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आतंकियों ने जिन दो विदेशी पर्यटकों को गोली मारी है, उनमे इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए है भारतीय जनता पार्टी सक्ती द्वारा निहत्थे मासूम लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले आतंकियों की घोर निंदा की श्रद्धांजलि देने वालो में जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल,रामावतार अग्रवाल ऋषि गोयल अनूप अग्रवाल अभिषेक शर्मा,पहलवान दास महंत, धनंजय नामदेव दीपक गुप्ता प्रेम पटेल रामनरेश यादव रंजन सिन्हा संजय अग्रवाल आयुष शर्मा भारत यादव अरुण शर्मा गेंदराम मनहर गजेंद्र यादव भवानी तिवारी गोविंद देवांगन गोविन्दा निराला दादू केवट भुनेश्वर यादव जगत शर्मा सुरेश कृपलानी अंकित अग्रवाल चिराग अग्रवाल विनोद पांडे रोशन राठौर लाखन नामदेव सोमेश अग्रवाल आदित्य सहित भारतीय जनतापार्टी जिला एवं मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed