*नवपदस्थ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मीडिया प्रतिनिधियों से की मुलाकात*

Listen to this article

*नवपदस्थ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मीडिया प्रतिनिधियों से की मुलाकात*

*अवैध प्लाटिंग व रेत माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के संकेत*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

जांजगीर-चांपा/- जिले के नवपदस्थ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कल शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से पहली मुलाकात की। इस अवसर पर जिले के विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज पोर्टलों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर कलेक्टर महोबे का स्वागत किया और परिचय दिया।

परिचय सत्र के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले में व्याप्त विभिन्न  समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। प्रमुख रूप से अवैध प्लाटिंग, जर्जर सड़कों, नाली निर्माण में गड़बड़ी और रेत माफियाओं के बेलगाम गतिविधियों पर चर्चा हुई। पत्रकारों ने जिले में अवैध प्लाटिंग के बढ़ते कारोबार, बिना अनुमति के कॉलोनियों के बसने, सड़क व नाली निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी तथा अवैध रेत खनन से हो रहे राजस्व नुकसान और पर्यावरणीय क्षति पर चिंता जताई।

कलेक्टर महोबे ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे स्वयं इन मामलों की जांच कराएंगे तथा जो भी अवैध गतिविधियां पाई जाएंगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता पारदर्शिता और जनहित है, और किसी भी अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है और उसकी सकारात्मक भूमिका से शासन-प्रशासन को जमीनी हकीकत जानने में सहायता मिलती है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे आगे भी इसी तरह जनसमस्याओं को निष्पक्ष रूप से उजागर करते रहें।

मुलाकात का वातावरण पूरी तरह सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रहा। जिले में नए कलेक्टर के आगमन से आमजन और मीडिया दोनों को प्रशासनिक पारदर्शिता व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद जगी है।

You may have missed