*मनीष दत्त छठवाँ सम्मान आज वरिष्ट गायिका डॉ रत्ना मिश्रा को कुलपति प्रो.बाजपेयी द्वारा प्रदत् होगा* *दादा की 85 वीं जयंती 10 मई को*

*मनीष दत्त छठवाँ सम्मान आज वरिष्ट गायिका डॉ रत्ना मिश्रा को कुलपति प्रो.बाजपेयी द्वारा प्रदत् होगा*
*दादा की 85 वीं जयंती 10 मई को*
बिलासपुर । महान रंग कर्मी काव्य भारती के संस्थापक दादा मनीष दत्त जी की 85 वीं जयंती पर उनके संजोए गीतों की प्रस्तुति एवं दादा मनीष दत्त छठवाँ सम्मान वर्ष 2025 दादा की शिष्या वरिष्ट गायिका डॉ रत्ना मिश्रा को अटल विश्व विद्यालय के कुलपति आचार्य प्रो.ए डी एन बाजपेयी द्वारा आज 10 मई को प्रदान किया जावेगा*
*उक्त जानकारी देते हुये संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ने बतलाया दादा की 85 वीं जयंती आयोजन में काव्यभारती के कलाकारों द्वारा उनके संजोए गीतों की सुरमधुर प्रस्तुति स्थानीय विकाश नगर 27 खोली बिलासपुर स्थित अखिलेश बाजपेयी पूर्व पार्षद निवास में आज दिनांक 10 मई दिन शनिवार को ठीक शाम 5.30 बजे दादा का स्मरण भावांजलि अर्पित कर एक घंटा दादा के संजोय गीतों की प्रस्तुति उनके शिष्यों द्वारा दी जाएँगीं*
*चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि संस्था की कोरग्रुप बैठक में डॉ विजय सिन्हा वरिष्ठ महासचिव,डॉ सुप्रिया भारतीयन,डॉ रत्ना मिश्रा,सविता कुशवाहा,डॉ किरण बाजपेयी.चन्द्र शेखर बाजपेयी,प्रो भारती भट्टाचार्य, गौरव गुलहरे,डॉ निवेदिता सरकार की उपस्थिति में इस वर्ष 2025 मनीष दत्त छठवाँ सम्मान वरिष्ठ गायिका डॉ रत्ना मिश्रा को प्रदत्त करने का निर्णय लिया गया । ज्ञात हो इसके पूर्व यह सम्मान क्रमशः फ़िल्मी गायक विमल दत्त,वरिष्ट साहित्यकार डॉ विजय सिन्हा,मियूजिक डायरेक्टर विनोद श्रीवास्तव,वरिष्ट गायिका डॉ सुप्रिया भारतीयन एवं देश के विख्यात ग़ज़ल गायक पद्मश्री पंकज उदास जी को एवं काव्य भारती सम्मान वरिष्ट गायक एक्टर आशित चटर्जी जी को प्रदान किया जा चुका है*
*उक्त आयोजन में नगर के सभी संगीत,कला साधकों से पधारने का अनुरोध संस्था ने किया है*।