*कलेक्टर के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त व्यक्तियोे के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज*

Listen to this article

*कलेक्टर के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त व्यक्तियोे के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती/ कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर तोपनो के निर्देशानुसार अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त जप्तशुदा चैनमाउंटेन मशीनों को लोड कर थाना बिर्रा के सुपूदर्गी में दिया जाकर अवैध उत्खनन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी (एफ.आई.आर) दर्ज कराया गया है।
खनिज अधिकारी के. के. बंजारे से प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्व एवं खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा ग्राम करही तहसील हसौद के महानदी में स्थित रेत घाट में रेत के अवैध उत्खनन की मौखिक सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 30/05/2025 को 02 चैन माउंटेन एवं 02/06/2025 को 01 चैनमाउंटेन को मौके पर अवैध खनिज उत्खनन करने पर जप्त किया जाकर ग्राम कोटवार विरेन्द्र कुमार चौहान पिता गुहाराम चौहान निवासी ग्राम करही के अभिरक्षा में दिया गया था। कोटवार विरेन्द्र कुमार चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त जप्तशुदा चैन माउंटेन मशीनों का चैन व ताला तोड़ कर राजेन्द्र तेंदुलकर आत्मज साखीराम, रंजीत साहू एवं गनपत बघेल द्वारा रात्रि में पुनः रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिस पर इनके विरूघ्द एफ.आई.आर दर्ज कराई गयी है। अवैध उत्खनन के प्रकरणों में छ०ग० गौण खनिज नियम 2015 एवं खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमले के द्वारा सतत कार्यवाही किया जा रहा है।

You may have missed