*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

Listen to this article

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

*फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के कार्यों में राजस्व और कृषि विभाग आपसी समन्वय से लाए तेजी- कलेक्टर*

*विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती /- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के कार्यों की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई तथा राजस्व और कृषि विभाग को आपसी बेहतर समन्वय से फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुवे फॉरेस्ट और उद्यान विभाग के अधिकारियों को पौधरोपण की पूरी तैयारियां सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार अंतर्गत कुछ विभागों के निराकरण हेतु शेष बचे आवेदन की समीक्षा करते हुवे संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उनका निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा राजस्व कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, ई-केवायसी, लैंड सीडिंग आदि के साप्ताहिक प्रगति की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, जिला कोषालय अधिकारी उपेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, डिप्टी कलेक्टर कावेरी मरकाम, तहसीलदार सक्ती डॉ. रविशंकर राठौर, तहसीलदार मालखरौदा मनमोहन सिंह, तहसीलदार बाराद्वार गरिमा मनहर, अतिरिक्त तहसीलदार बाराद्वार सुशीला साहू, तहसीलदार चंद्रपुर लक्ष्मीकांत कोरी, तहसीलदार भीष्म पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed