*अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिलासपुर संभाग का 12वां द्विवर्षीय संभागीय अधिवेशन संपन्न*

*अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिलासपुर संभाग का 12वां द्विवर्षीय संभागीय अधिवेशन संपन्न*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
बिलासपुर/- अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिलासपुर संभाग का 12वा द्विवर्षीय संभागीय अधिवेशन बिलासपुर के सिंधु भवन तोरवा में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रामजी धाकड़ केंद्रीय अध्यक्ष अ भा ग्रा डा से संघ विशिष्ट अतिथि राधे डनसेना परिमंडल अध्यक्ष छ ग उपस्थित हुए तथा पूरे छत्तीसगढ़ के सभी संभाग के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।जिसमें आगे की रणनीति की रूपरेखा पर चर्चा की गई और संघ को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।और 13वे द्विवर्षीय के लिए नई संभागीय कार्यकारिणी गठित किया गया जिसमें अध्यक्ष भानु प्रकाश वर्मा बी पी एम सरस्केला, उपाध्यक्ष हरीश कुमार देवांगन बीपीएम सोंठी को शक्ति उपसंभाग से निर्विरोध चुना गया।
भारतीय डाक मे ग्रामीण डाक सेवक का महत्वपूर्ण योगदान कोरोना महाकाल के समय में भी बिना डरे आपात कालीन समय मे भी अपना आवश्यक समान को वितरण करना और डाक सेवा जन सेवा का प्रयाप्त प्रयास किए है। जिसमें डाक अधीक्षक विनय एसके प्रसाद बतौर अतिथि उपस्थित हुए। और कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे।