*भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कोटेतरा में कर्मा नृत्य के साथ धूमधाम से निकली*

*भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कोटेतरा में कर्मा नृत्य के साथ धूमधाम से निकली*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती/- विकास खण्ड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा में जगन्नाथ भगवान गुड़ी चौक से रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी.
जय जगन्नाथ के उदघोष के बीच भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के विग्रहों को रथ पर सवार कर श्रद्धालु रथ को खींच कर बस्ती में घुमाते हुए बाजार मोहल्ला तक ले गये. यात्रा के दौरान रथ रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही. शाम 3 बजे विग्रहों को रथारुढ़ किया गया. विग्रहों को रथारूढ़ करने के बाद भगवान की आरती की गयी. आरती के बाद भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के दर्शन किये. इसके बाद रथयात्रा निकाली गयी रथ के आगे झाडू लगाते चल रहे थे। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा की गयी. आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
कीर्तन करती चल रही थी भक्तों की टोली : रथयात्रा के आगे-आगे भक्तों की टोली हरे कृष्णा,हरे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा हरे हरे की धुन पर नाचते-झूमते चल रहे थे.मृदंग की थाप पर भक्तों के साथ रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु भी झूम रहे थे।
*शामिल हुए ग्रामवासियों श्रद्धालु :*
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 42 वर्ष बाद यह पहली रथयात्रा है जो धूमधाम से नवनिर्वाचित सरपँच सुनीता रमेश साहू की अगुवाई में रथयात्रा निकाली गई जो वाक़ई में इतिहासिक पहल है गांव में खुशी की माहौल है यह पराम्परागत प्रयास बहुत ही सफल रहा है रथयात्रा में सुश्री वर्षारानी चिकनजुरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर,सरपँच श्रीमती सुनीता रमेश साहू,करम सिंह कँवर ब्लाक समन्वयक एसबीएम जनपद पंचायत जैजैपुर आदि श्रद्धालु शामिल हुए पूजा के बाद प्रसाद वितरण किये गया श्रद्धालुओं ने यहां आकर भगवान के दर्शन किये तथा प्रसाद ग्रहण किया।