*2 जुलाई को सक्ती में श्याम संगीत सृजन संस्थान की 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह आयोजित*

*2 जुलाई को सक्ती में श्याम संगीत सृजन संस्थान की 25वीं वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह आयोजित
भारतीय कला संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास कार्य किए जाने के उद्देश्य से 02 जुलाई सन् 2000 को स्थापित श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ के पच्चीसवें वर्ष पूर्ण होने पर 02 जुलाई सन् 2025 को रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, यह कार्यक्रम सुश्री श्रेया पाण्डेय अधिवक्ता बिलासपुर द्वारा राज्य गीत गायन के साथ शुभारंभ होगा।
इस कार्यक्रम में सौरभ श्याम संगीत सृजन केन्द्र बोईरदादर रायगढ़ के केन्द्र अधीक्षक श्री उग्रसेन पटेल जी द्वारा संचालित कार्यक्रम संचालित किया जाएगा एवं श्रीश्याम संगीत सृजन केन्द्र सरगुजा संभागीय अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पाठक, रायपुर संभागीय प्रभारी श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल जी, बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि लता मिश्रा जी व बद्री प्रसाद गबेल जी, दुर्ग संभागीय अध्यक्ष सुश्री रानू निषाद बालोद एवं बस्तर संभागीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता निषाद धमतरी द्वारा शास्त्रीय संगीत, मानस गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. एनडीआर चन्द्रा जी के मुख्य आतिथ्य में श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के मानस मर्मज्ञों द्वारा श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के उद्देश्य पर सारगर्भित चर्चा के साथ संगठनात्मक स्वरूप को स्पष्ट करते हुए संगठन के आजीवन सदस्यों को सदस्यता सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठान के प्रदेश अध्यक्ष आ. श्री जगदीश प्रसाद देशमुख जी शिक्षा विद्, वरिष्ठ साहित्यकार के साथ आ. श्री त्रेता चन्द्राकार जी लोक संस्कृति एवं लोक मंच के संभ्रांत मंच संचालक मानस के यशस्वी कथाकार व श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रदेश सलाहकार, आ. श्री सीताराम साहू “श्याम” जी, आकाशवाणी रायपुर के प्राख्यात लोक गायक एवं वरिष्ठ साहित्यकार बालोद एवं आ. श्री लीलार सिन्हा जी, जिलाध्यक्ष श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान बालोद, एवं मानस के लोक प्रतिष्ठित व्याख्याकार और आ. श्री बलराम साहू जी मानस के लोक प्रतिष्ठित व्याख्याकार बालोद वालों की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा।
यह कार्यक्रम श्रीमती प्रियल एवं चिरंजीव चन्द्रा के मुख्य यजमान व प्रतिनिधित्व में सुबह नौ बजे से हमारे पौत्र बाबा श्रेयान (चिरंजीव) चन्द्रा का जन्म दिवस उत्सव मां गायत्री यज्ञ-हवन व मुण्डन संस्कार से शुभारंभ होगा उसके बाद दोपहर भोजनावकाश के पश्चात् आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
तत्पश्चात् सायंकाल तीन बजे से श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती का रजत जयंती समारोह एवं श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान का विशेष उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम में मानस गायन, प्रवचन/व्याख्या एवं धर्म सनातन संबंधी विविध कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।
संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा
रेलवे काॅलोनी सक्ती, छत्तीसगढ़
संपर्क मो.नं.- 7999451129.