*वन विभाग में तबादलों की बड़ी सूची जारी…! 200 से अधिक कर्मचारियों का ट्रांसफर…यहां देखें List*

*वन विभाग में तबादलों की बड़ी सूची जारी…! 200 से अधिक कर्मचारियों का ट्रांसफर…यहां देखें List*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
रायपुर, 24 जुलाई। Big Transfers Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार के वन विभाग ने सोमवार को बड़े पैमाने पर तबादलों का आदेश जारी किया है। विभागीय फेरबदल की इस सूची में कुल 205 अधिकारी-कर्मचारियों का नाम शामिल है। इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से जरूरी बताया गया है।
तबादलों का ब्योरा
86 वनरक्षक (Forest Guard) 60 वनपाल (Forester) 27 उपवनक्षेत्रपाल (Deputy Range Officer) 32 लिपिक (Clerk) इन सभी को राज्य के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि स्थानांतरण के बाद संबंधित कर्मचारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करें, ताकि विभागीय कार्यों में कोई बाधा न आए।
देखें आदेश