*वृक्षारोपण महोत्सव पर देहदानी स्व रामनारायण पटेल को वृक्षारोपण कर दी गई श्रद्धांजलि…*

Listen to this article

*वृक्षारोपण महोत्सव पर देहदानी स्व रामनारायण पटेल को वृक्षारोपण कर दी गई श्रद्धांजलि…*

सक्ती/- छत्तीसगढ़ शासन के वृक्षारोपण महोत्सव के दरमियान देहदानी स्वर्गीय राम नारायण पटेल गुरुजी के दशगात्र कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों के साथ उनके परिजनों ने उनकी स्मृति में फलदार वृक्ष आम का रोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
आज भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आचार्य पंडित राजेंद्र शर्मा एवं संरक्षक चितरंजय पटेल अधिवक्ता ने श्रद्धांजलि सभा उपरांत उनके परिजनों के साथ वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प के साथ समाज सेवा है जिससे हम पर्यावरण संतुलन के साथ अपने व भावी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगे।
अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने नेक दिल इंसान स्व रामनारायण के देहदान के पहल को आज की आवश्यकता बताते हुए लोगों से रक्तदान के साथ देहदान का आग्रह किया।
आज इस अवसर पर भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान, गायत्री परिवार, शिक्षक संघ, अघरिया समाज आदि सामाजिक व रणनीतिक संगठनों के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्व रामनारायण पटेल के आत्मा की शांति व सद्गति के लिए प्रार्थना के साथ सह भोज में शामिल हुए।

You may have missed