*श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित विश्व संगीत पाठशाला में शामिल वर्ष 2024-25 के संगीत परीक्षार्थियों की एक संगीत परीक्षा व्यवस्था समिति का गठन किया*

*श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित विश्व संगीत पाठशाला में शामिल वर्ष 2024-25 के संगीत परीक्षार्थियों की एक संगीत परीक्षा व्यवस्था समिति का गठन किया*
*संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा नीचे लिखे अनुसार संगीत परीक्षार्थियों को अस्थाई परीक्षार्थी व्यवस्था समिति हेतु पदाधिकारी के रूप में मनोनयन किया गया है, वह इस प्रकार है*
अध्यक्ष – श्रीमती शुभा शुक्ला ‘निशा’, सुन्दर नगर रायपुर छत्तीसगढ़।
उपाध्यक्ष – डॉ. रेखा गुप्ता, मालवीय नगर जयपुर राजस्थान।
कोषाध्यक्ष – श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल, रायपुर छत्तीसगढ़।
महासचिव – डॉ. मनोरमा चन्द्रा ‘रमा’, रायपुर छत्तीसगढ़।
सहसचिव – डॉ. ऋषिका वर्मा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड।
कार्यकारिणी सदस्य 1- श्रीमती श्रद्धा शर्मा, घरघोड़ा रायगढ़ छत्तीसगढ़।
कार्यकारिणी सदस्य 2- डॉ. सुशीला कुमारी, ईटखोरी चतरा झारखंड।
इसी प्रकार श्रीमती रेणु रतन मिश्रा गुरुग्राम हरियाणा, श्रीमती अरुणिमा बहादुर खरे प्रयागराज उतर प्रदेश, डॉ. सपना गुप्ता इंदौर मध्यप्रदेश, श्रीमती वीणा गुप्ता मानसरोवर जयपुर राजस्थान, श्रीमती श्रद्धा पाठक रायपुर छत्तीसगढ़, सुश्री श्रेया पाण्डेय बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं श्रीमती ज्योति परमाले रायपुर छत्तीसगढ़ आदि अन्य समस्त परीक्षार्थीयों को समिति में सामान्य सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।