“हमर छत्तीसगढ न्यूज खबर का असर” कोसमंदा में निर्माणाधीन हाट बाजार चबूतरा का निरक्षण करने पहुंचे मंडी बोर्ड के अधिकारी

“हमर छत्तीसगढ न्यूज खबर का असर”
कोसमंदा में निर्माणाधीन हाट बाजार चबूतरा का निरक्षण करने पहुंचे मंडी बोर्ड के अधिकारी
हमर छत्तीसगढ न्यूज रिपोर्टर
जांजगीर चांपा – कोसमंदा में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन हाट बाजार चबूतरा जो नाले के किनारे बनाए जाने व उसकी उपयोगिता ,शासन के पैसे का दुरुपयोग की खबर, आम जन मानस सहित सांसद, पूर्व विधायक,जिले के कलेक्टर आदि के संज्ञान में लाने खबर हमर छत्तीसगढ न्यूज प्रमुखता से पोर्टल पर छपा,जिस पर रायपुर के मंडी बोर्ड के अधिकारी एवं जिले कलेक्टर ने त्वरित जांच के लिए निर्देशानुसार मंडी बोर्ड के कार्यपालन अभियंता, एस डीओ ,सब इंजीनियर मौका स्थल का निरक्षण करने पहुंचे i
मौके पर हमर छत्तीसगढ न्यूज के संभागीय रिपोर्टर,नव भारत के पत्रकार ,दबंग दुनिया के रिपोर्टर ,पब्लिक ऐप रिपोर्टर के अलावा सरपंच,पूर्व सरपंच , भूत पूर्व सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे,पूर्व सरपंच ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ के पहले संबंधित ठेकेदार को मिट्टी फिलिंग,गुड़ाई एवं कंपेक्शन के बाद निर्माण करने निर्देश दिया गया था, पर ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए निर्माण किया ,अधिकारियों ने भी कहा कि उक्त निर्माण आम जनता के उपयोगिता के अनुरूप नहीं बना,जनप्रतिनिधियों ने उक्त निर्माण जिस इंजीनियर एस डी ओ की निगरानी में बना के खिलाफ कारवाही करने और भुगतान रोकने का निर्देश दिया है
अब देखना होगा संबंधितों पर क्या कार्यवाही होती है
खबर का असर