*जल आवर्धन योजना के कार्यों की जांच में मिली खामियां, गुणवत्ता सुधार के निर्देश*

Listen to this article

*जल आवर्धन योजना के कार्यों की जांच में मिली खामियां, गुणवत्ता सुधार के निर्देश*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती। नगर क्षेत्र में संचालित जल आवर्धन योजना के कार्यों की समीक्षा हेतु जांच टीम ने आज निरीक्षण किया। जांच दल में अपर कलेक्टर के.एस. पैकरा, पीएस एचई (मंडला) से अधिकारी, एसडीओ पवन अगवाल शामिल रहे। टीम ने शक्ति नगर के वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए तथा कार्य को इस प्रकार करने कहा कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान मिरौनी बैराज, महानदी प्लांट एवं टेमर में स्थापित जल संयंत्रों का भी दौरा किया गया। अधिकारियों ने संयंत्रों की स्थिति, जल आपूर्ति की व्यवस्था एवं तकनीकी संचालन की गहन समीक्षा की।

इस दौरान नगर पालिका इंजीनियर श्री नायक, ठेकेदार प्रतिनिधि अंसारी, भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष नरेश यादव, मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एवं जिला उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र भी उपस्थित रहे।

टीम ने स्पष्ट किया कि जल आवर्धन योजना आमजन के जीवन से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।

You may have missed