*ब्रह्मकुमारीज ने श्रावण मास पर लगाया 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी…*

*ब्रह्मकुमारीज ने श्रावण मास पर लगाया 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी…*
*राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से ब्रह्मकुमारीज बता रही हैं सुख समृद्धि का राज…
अधिवक्ता चितरंजय*
सक्ती/- पवित्र श्रावण मास के अवसर पर ब्रह्मकुमारीज सेंटर ,शक्ति कुंज_ सक्ती में बारह ज्योतिर्लिंग की भव्य झांकी लगाई गई है जिसमें प्रतिदिन संध्या आरती में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भगवान शिव की पूजन_आरती के साथ लोग बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर रहे हैं ।
इस संबध में शक्ति कुंज, सक्ती केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था, जिसे आधिकारिक तौर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है, एक आध्यात्मिक आंदोलन है जो निराकार परमात्मा (ईश्वर) में विश्वास रखता है, जिसे वे एक प्रकाश बिंदु के रूप में देखते हैं। वे 12 ज्योतिर्लिंगों को भगवान शिव के 12 पवित्र मंदिरों के रूप में पूजते हैं तथा ब्रह्माकुमारीज़ इन ज्योतिर्लिंगों को आध्यात्मिक यात्रा और आत्म-साक्षात्कार के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं तो वहीं इन पलों में आज संध्या आरती में शामिल उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि ब्रह्मकुमारीज पूरे विश्व में अपने राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से लोगों को सुखी और समृद्ध जीवन का संदेश दे रही है।
आज संध्या आरती में ब्रह्मकुमारीज बहनों में बी के शकुंतला एवं वेदांती के साथ केंद्र से जुड़े राजेश देवांगन, ईश्वर गबेल अधिवक्ता, राजा आदि भाइयों की गरिमामय उपस्थिति रही।