*सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की कवायद तेज, सांसद कमलेश जांगड़े की पहल से जल्द जिला चिकित्सालय का रूप लेगा सक्ती अस्पताल, आयुष्मान और चिरायु योजनाओं पर भी हुई बात*

Listen to this article

*सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की कवायद तेज, सांसद कमलेश जांगड़े की पहल से जल्द जिला चिकित्सालय का रूप लेगा सक्ती अस्पताल, आयुष्मान और चिरायु योजनाओं पर भी हुई बात*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

सक्ती/- सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के निर्देशन पर उनके प्रतिनिधि संजय रामचंद्र ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पूजा अग्रवाल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने सक्ती क्षेत्र के अस्पतालों की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की।

भेंट में सक्ती को अस्थाई जिला चिकित्सालय घोषित करने की दिशा में सार्थक पहल करने का मुद्दा प्रमुख रहा। सांसद जांगड़े की पहल से यह घोषणा शीघ्र होने की संभावना जताई जा रही है।

संजय रामचंद्र ने जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड निर्माण की गति बढ़ाने के लिए कैंप लगाने की आवश्यकता जताई, जिसमें सक्ती नगर पालिका क्षेत्र से शिविर प्रारंभ किए जाने की योजना है।

इस अवसर पर “चिरायु योजना” के अंतर्गत स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की सतत मॉनिटरिंग एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर भी बल दिया गया।

अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए 24 घंटे उपस्थित डॉक्टरों की सूची सूचना पटल पर लगाने, ड्यूटी के सख्त पालन तथा साफ-सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी का सुझाव भी सांसद प्रतिनिधि ने दिया।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की बात कही कि मरीजों को समय पर पौष्टिक भोजन मिले, और इसकी गुणवत्ता पर नियमित नजर रखी जाए।

गौरतलब है कि सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अस्पताल प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए जनहित में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई।

You may have missed