*रक्षाबंधन पर स्वास्थ्य मंत्री की अनूठी पहल, खड़गवां अस्पताल में महिला मरीजों से बंधवाई राखी, दिया उपहार*

*रक्षाबंधन पर स्वास्थ्य मंत्री की अनूठी पहल, खड़गवां अस्पताल में महिला मरीजों से बंधवाई राखी, दिया उपहार*
रिपोर्टर – दीपेंद्र शर्मा
एमसीबी – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एक अनूठी और भावुक पहल कर सभी का दिल जीत लिया।
शनिवार को उन्होंने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, जहां उन्होंने भर्ती महिला मरीजों से मुलाकात की और अपनी कलाई पर राखी बंधवाई।
मंत्री जायसवाल ने प्रत्येक महिला मरीज को अपनी बहन मानते हुए उनसे आशीर्वाद लिया और उपहार भी भेंट किए। इस दौरान अस्पताल का माहौल पूरी तरह पारिवारिक और आत्मीय हो गया। मरीजों ने भी मंत्री के इस कदम को सराहते हुए कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय पल है।
मंत्री जायसवाल ने कहा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। मैंने सोचा, क्यों न इस दिन अपनी बहनों के बीच आकर यह पर्व मनाया जाए, ताकि उन्हें यह एहसास हो कि हम हमेशा उनके साथ खड़े हैं।”
स्वास्थ्य मंत्री की यह पहल न केवल मरीजों के हौसले को बढ़ाने वाली रही, बल्कि यह संदेश भी देती है कि सरकार और प्रशासन जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं।