*नहीं रहे सक्ती के श्याम संगीत सृजन संस्थान के संस्थापक श्याम कुमार चंद्रा*

*नहीं रहे सक्ती के श्याम संगीत सृजन संस्थान के संस्थापक श्याम कुमार चंद्रा*
*जिला चिकित्सालय सक्ती में पदस्थ चिरंजीव चंद्रा के पूज्य पिता थे श्याम कुमार चंद्रा*
*16 अगस्त को गृह ग्राम बरभाटा में होगा अंतिम संस्कार, संगीत के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में बनाई अपनी एक अलग पहचान*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती- अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से शक्ति शहर में संगीत के क्षेत्र में क्षेत्र के विद्यार्थियों को निपुण बनाने वाले प्रतिष्ठित श्याम संगीत सृजन संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष संगीतज्ञ श्याम कुमार चंद्रा का 15 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को उपचार के दौरान सिम्स अस्पताल बिलासपुर में निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 16 अगस्त 2025 दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे उनके गृह ग्राम बरभाठा घोघरी (डभरा) में होगा, श्री श्याम कुमार चंद्रा शक्ति जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिरंजीव चंद्रा के पूज्य पिता थे एवं वे संगीत के क्षेत्र में दशकों से पूरे अंचल में प्रतिष्ठित संस्था के संस्थापक थे, उनके निधन पर जिले की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने जहां गहरा दुख के करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है, तो वही वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गये, वर्तमान में वे शहर के स्टेशन कॉलोनी वार्ड क्रमांक 15 में निवास करते थे, तथा उनके साथ उनका पूरा परिवार रहता था।