दाऊराम राठौर के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा कोसमंदा में

दाऊराम राठौर के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा कोसमंदा में
हमर छत्तीसगढ न्यूज –
जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकासखंड के ग्राम कोसमंदा के विद्यार्थियों ने दाऊराम राठौर के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा पूरे गांव में निकली जिसमें शासकीय कन्या प्राथमिक से हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने, व शिक्षक शिक्छिकाएं भाग लिए,पूरे गांव में भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी की जयकार लगाया है,जिसे लेकर ग्राम सभी धार्मिक,सामाजिक संगठनों ने सराहा है पर पंचायत के पदाधिकारी शामिल नहीं हो सके यह भी चर्चा का विषय रहा