आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की मंत्री बनने की प्रबल संभावना सतनामी समाज के धर्म गुरु, गुरु बालसाहेब के पुत्र है गुरु खुशवंत साहेब

Listen to this article

आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की मंत्री बनने की प्रबल संभावना

सतनामी समाज के धर्म गुरु, गुरु बालसाहेब के पुत्र है गुरु खुशवंत साहेब

हमर छत्तीसगढ न्यूज संभागीय ब्यूरो रिपोर्टर – दाऊ राम राठौर

 

 

बिलासपुर/जांजगीर चांपा – हमर छत्तीसगढ न्यूज को गुप्त रूप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सतनाम समाज के धर्म गुरु बाल साहेब के पुत्र,गुरु घासीदास के वंशज आरंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक,छत्तीसगढ़ सरकार में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय सरकार में कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना दिख रही हैं
चुकी पिछले भूपेश सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए रुद्र गुरु को मंत्री बनाया गया था
उस मौके को बीजेपी अनुसूचित को साधने के लिए मौके को चूकना नहीं चाहती ,और गुरु बाल साहेब के मंशानुसार युवाओं को साधने के लिए ,पार्टी के बहुत ही सक्रिय ,बेहद दौरा करने वाले, गुरु खुशवंत साहेब मंत्री बन सकते है,सोशल मीडिया के कयास पर बहुत जल्द विराम लगने वाला है

You may have missed