*महिलाओं को बैंक से जोड़ने, बीमा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हुआ सम्मान*

*महिलाओं को बैंक से जोड़ने, बीमा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हुआ सम्मान*
कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में माचाडोली की बैंक सखी गीना झा को सम्मानित किया गया। गीना झा को यह सम्मान ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें बैंकिंग एवं बीमा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रदान किया गया।
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम माचाडोली की बैंक सखी गीना झा लंबे समय से अपने गांव और आसपास के क्षेत्र में काम कर रही हैं। गांव की महिलाओं को बैंक से जोड़ने और उनकी बचत की आदत विकसित कराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। जिन महिलाओं के पास पहले बैंक खाता भी नहीं था, आज वे नियमित रूप से बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रही हैं। गीना ने न केवल उन्हें बचत के महत्व को समझाया, बल्कि लोन, स्वरोजगार एवं सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ तक उनकी पहुंच भी सुनिश्चित की।
उन्होंने विशेष रूप से बीमा योजनाओं की जानकारी देकर महिलाओं को भविष्य की सुरक्षा का रास्ता दिखाया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी योजनाओं में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का श्रेय गीना को जाता है। यही नहीं, उन्होंने महिलाओं को अटल पेंशन योजना से भी जोड़ा ताकि बुढ़ापे में उन्हें आर्थिक सहारा मिल सके।
गांव की महिलाएं बताती हैं कि गीना झा ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। अब महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों में योगदान दे रही हैं। गीना का मानना है कि यदि महिलाओं को वित्तीय ज्ञान और साधन उपलब्ध कराए जाएं, तो वे न केवल खुद मजबूत बनेंगी बल्कि समाज को भी सशक्त बनाएंगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंच से गीना झा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लाक के सीईओ जय प्रकाश ने उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि गीना झा जैसी महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो न सिर्फ खुद आगे बढ़ रही हैं बल्कि समाज को भी प्रेरणा दे रही हैं।