नगर पंचायत बाराद्वार में प्रतिनिधि बनाए जाने प सासंद श्रीमती कमलेश जांगड़े से सौजन्य भेंट कर आभार जताया अमित कलानौरिया ने

नगर पंचायत बाराद्वार में प्रतिनिधि बनाए जाने प सासंद श्रीमती कमलेश जांगड़े से सौजन्य भेंट कर आभार जताया अमित कलानौरिया ने
हमर छत्तीसगढ न्यूज संभागीय रिपोर्टर – दाऊराम राठौर
जांजगीर चांपा/सकती – भाजपा के प्राणवान कार्यकर्ता और नगर पंचायत बाराद्वार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कलानौरिया के भतीजे श्री अमित कलानौरिया को बाराद्वार नगर पंचायत में सांसद श्री मति कमलेश जांगड़े ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर उक्तशय की विधिसम्मत सकती जिला कलेक्टर और बाराद्वार नगर पंचायत मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को पत्र जारी करी है ,प्रतिनिधि नियुक्ति पश्चात माननीय सांसद के गृह निवास पहुंचकर बुके भेंट कर अमित ने सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े का आभार प्रकट किया और सांसद को आश्वस्त किया उनके मंशानुरूप आम जनता के भावनाओं के अनुरूप हितों के लिए काम किए जाने आश्वस्त किया,उनके संग में नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष माननीय नारायण कुर्रे साथ में थे,कुर्रे ने भी माननीय सांसद को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार के महत्व पूर्ण योजनाओं को नगर के आम जनता तक पहुंचाने संकल्पित रहूंगा