*भाजपा सक्ती के पदाधिकारी और पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री से जल आवर्धन पाइपलाइन मे गडबड़ी की शिकायत का सौपा ज्ञापन*

*भाजपा सक्ती के पदाधिकारी और पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री से जल आवर्धन पाइपलाइन मे गडबड़ी की शिकायत का सौपा ज्ञापन*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती/- भाजपा नगर मंडल सक्ती के पदाधिकारी व पार्षदों ने सक्ती जिले में चल रहे जल आवर्धन योजना अंतर्गत पाइपलाइन के कार्य में निर्माण एजेंसी के मनमानी को लेकर शहरी विकास व आवास के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को शिकायत पत्र सौंपते हुए उक्त कार्य के भुगतान पर शीघ्र रोक लगाते हुए कार्य की केंद्रीय टीम से उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
27 अगस्त को केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू का क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े के निवास आगमन पर भाजपा नगर मंडल सक्ती के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर जल आवर्धन योजना के संबंध में शिकायत पत्र सौंपा गया तथा इस विषय को लेकर केंद्रीय मंत्री के द्वारा भाजपा सक्ति के नेताओं के साथ में अलग से बैठक कर जल आवर्धन के विषय में विस्तार से चर्चा करी ।जिसमें भाजपा नगर के पदाधिकारी व पार्षदों के द्वारा बताया गया कि उक्त जल आवर्धन का कार्य 2 वर्ष में पूर्ण हो जाना था किंतु आज 4 वर्ष होने को है और योजना अभी भी 30% अपूर्ण है लेकिन संबंधित एजेंसी को 90% तक का भुगतान किया जा चुका है फिर भी लोगों को पानी की एक बूंद नसीब नहीं है उपस्थित भाजपा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि निर्माण एजेंसी के द्वारा नगर में करोड़ों के पूर्व में हुए सड़क, नाली व अन्य निर्माण कार्य को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और आज महीना भर बीतने के बाद भी स्थलों की मरम्मत नहीं की जा रही है और भारी बरसात में लगातार नगर में जगह-जगह गड्ढे खोद दिए जा रहे हैं जिससे लोगों के घरों एवं दुकानों के सामने कीचड़ का अंबार लग गया है और पूरा नगर कीचड़ युक्त हो गया है कई बार शिकायत करने के बाद भी इस पर निर्माण एजेंसी व संबंधित अधिकारियों के द्वारा आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं कहीं जा रही है और लगातार निर्माण एजेंसी को भुगतान किया जा रहा है , साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि योजना शुरुआत में लगभग 100 करोड़ की लागत से पूर्ण होनी थी किंतु 90% भुगतान लेने के बाद भी लोगों को एक बूंद पानी पाइपलाइन के द्वारा आज पर्यंत नहीं पहुंच पाया है और साथ ही निर्माण एजेंसी की लापरवाही से योजना की लागत भी लगभग 20% बढ़ोतरी होते हुए 120 करोड़ के आसपास पहुंच गई है । जन चर्चा का विषय हो गया है कि उक्त योजना के कार्य के देखरेख करने वाली एजेंसी नगर पालिका सक्ती के द्वारा लगातार निर्माण एजेंसी को भुगतान किया जा रहा लेकिन एक घर तक भी पानी की एक बूंद नहीं पहुंच पाई है,नगरपालिका की ऐसे रवैए से नगरपालिका की भूमिका भी लोगों को संदिग्ध लगने लगी है,लोगों में नगरपालिका व निर्माण एजेंसी के मनमानी से भारी आक्रोश व्याप्त है और आम जनमानस को उक्त कार्य की देखरेख कर रही एजेंसी नगरपालिका सक्ती की भूमिका संदिग्ध लग रही है।
नगरपालिका के उपाध्यक्ष भारत यादव ने कहा कि भरी बरसात में बिना नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों के जानकारी के बिना नगर के कई वार्डो में निर्माण एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से रात के अंधेरे में सड़कों नलियों को क्षतिग्रस्त कर गड्ढे खोदकर पूरे नगर की सड़कों व गलियों को कीचड़ युक्त बना दिया गया नगरपालिका के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के लोगो को कई बार बोलने पर भी पाइपलाइन डालने क्षतिग्रस्त किए गए सड़कों,नलियों व निर्माण कार्यों के मरम्मत नहीं की गई है और एजेंसी को 90% के लगभग भुगतान किया जा चुका है।जिससे नगरवासियों व वार्ड के जनप्रतिनिधियो में भारी आक्रोश व्याप्त है।साथ ही उपस्थित भाजपा नेताओं ने मंत्री को बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा मापदंड को दरकिनार करते हुए कई जगहों में बहुत ही घटिया व क्षतिग्रस्त पुराने पाइप को डाला जा रहा है इस प्रकार के मनमानी को लेकर सभी ने एक स्वर में निर्माण एजेंसी के भुगतान पर तत्काल रोक लगाते हुए केंद्रीय टीम से इस जल आवर्धन कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग करी है जिस पर मंत्री महोदय तत्काल संबंधित विभाग से बात कर शीघ्र ही जांच करने की बात भाजपा सकती के नेताओं से करी। भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारीयो ने क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े को भी शिकायत की एक प्रति सौंपी जिसके बाद सांसद ने भी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आश्वस्त किया कि जब तक लोगो को इस योजना के तहत पानी नहीं मिल जाता तब तक निर्माण एजेंसी को आगे भुगतान नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,जिला मंत्री भवानी तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र,नगरपालिका उपाध्यक्ष भारत यादव,भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष पहलवान दास, नगर महामंत्री संजय अग्रवाल,विजय जायसवाल,पार्षद पिंटू यादव,गोविंद देवांगन,सुरेश साहू,मनोज सोनी,मंडल उपाध्यक्ष दादू केवंट,परमेश्वर साहू,पिंटू सिंघल,रामावतार साहू सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।