पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के दिक्छा आरंभ समारोह में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल हुए सकती पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू

पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के दिक्छा आरंभ समारोह में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल हुए सकती पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू
हमर छत्तीसगढ न्यूज
जांजगीर चांपा – सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगरदा में संचालित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर दीक्षा आरंभ कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया करते हुए कहा कि
“दीक्षा केवल शिक्षा की शुरुआत नहीं, बल्कि जीवन में उत्कृष्टता की ओर पहला कदम है। गुरु शिष्य का संबंध अनूठा है,गुरु अपने शिष्य के लिए कुछ अनूठा अनूठा करता है,अपने शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर,कुमार्ग से सतमार्ग ,उर्ध्वगामी से अधोगामी की ओर ले जाता है ,युवाओं की ऊर्जा और ज्ञान ही राष्ट्र की असली शक्ति है।आज का विद्यार्थी कल का राष्ट्रनिर्माता होगा। शिक्षा में निपुणता और संस्कारों में दृढ़ता ही भारत को विश्वगुरु बनाएगी।दीक्षा का अर्थ केवल पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि अपने व्यक्तित्व को अनुशासन, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति से संवारना है।”
“युवा पीढ़ी में अपार संभावनाएँ हैं। सही दिशा, दृढ़ संकल्प और सतत प्रयास से वे समाज और देश दोनों की तस्वीर और तकदीर बदल सकते हैं।”
“ज्ञान का दीपक ही वह प्रकाश है जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर व्यक्ति और राष्ट्र दोनों का मार्गदर्शन करता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.ए .पी .गोस्वामी,विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रतिनिधि दाऊ राम राठौर, कचंदा के पूर्व सरपंच और प्रगतिशील कृषक योगेश राठौर , मीडिया प्रतिनिधि बसंत सूर्या,प्रो डॉ अमित तिवारी ,प्रो डॉ अरविंद जगदेव,,प्रो डॉ आशीष दुबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।