*जंगल मितान स्थापना दिवस 30 अगस्त को पर्यावरण मितानों का होगा सम्मान*

Listen to this article

*जंगल मितान स्थापना दिवस 30 अगस्त को पर्यावरण मितानों का होगा सम्मान*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

बिलासपुर । जंगल मितान कल्याण समिति छत्तीसगढ़ संस्था के 32 वें स्थापना दिवस अवसर पर 30 अगस्त दिन शनिवार को जिले के पर्यावरण मितानों को सम्मानित करेगा ।32 वर्ष पूर्व संस्था के संस्थापक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ने 30 अगस्त 1994 को वट,रुद्राक्ष,हर्रा,बहेरा,चंदन,आँवला,नीम.आम आदि वृक्ष लगाकर आम जनो को पर्यावरण बचाने अपने जन्म दिवस पर वृक्ष लगाकर उसका,पूजन,आरती,हवन, रक्षासूत्र बांध पर्यावरण बचाने संस्था का निर्माण किया था यह आयोजन स्थानीय बाजपेयी परिषद विकास नगर 27 खोली में प्रातः 10-00 बजे आयोजित होगा कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ पं गिरधर शर्मा (अभा कथावाचक),डॉ विनय पाठक (कुलपति),डॉ विजय सिन्हा (काव्यभारती).डॉ अजय पाठक (अभा कवि),डॉ शकुंतला जितपुरे(अध्यक्ष सेनानी परि.),बहन लता यादव (सचिव स्काउट गाइड) जिले के पर्यावरण मितानों को 32 वाँ सम्मान 2025 क्रमशः सर्व श्री श्याम मोहन दुबे अरपाअर्पण महाअभियान जन आंदोलन,श्री दूज राम भेड़पाल अध्यक्ष पेड़प्रेमी सेंदरी,श्री शत्रुघन सोनी पर्यावरण वार्ड प्रभारी 27 खोली श्री इन्द्रजीत सिंग सोहल वृक्ष ही जीवन है एवं श्री महेन्द्र टण्डन DOC स्काउट एंड गाइड बिलासपुर को स्मृति चिन्ह,श्रीफल,शाल देकर सम्मानित किया जावेगा*
*ज्ञात हो संस्था का केंद्रीय मुख्यालय अचानक मार्ग अभ्यावरण शिवतराई में प्रति वर्ष बच्चों से बुजुर्ग महिलाओं क़ो जंगल भ्रमण करा जंगल,जीव.जन्तु,पर्यावरण का महत्व ग्रामीण खेल,लोक संस्कृति शुद्ध आहार विहार ट्रेकिंग कराकर हज़ारों लोगों को जंगल मितान बना चुकी है संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रदीप बाजपेयी.सचिव समीर सिंह एवं जंगल विशेषज्ञ विवेक जोगलेकर जी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक कार्य कर रही है अखिलेश बाजपेयी ने आयोजन में अधिक से अधिक संखिया में पर्यावरण प्रेमियों को आने का अनुरोध किया है ।

You may have missed