*जयकुमार देवांगन पटवारी पोरथा का स्थानांतरित हल्का फगुरम प.ह.न. 15 होने बाद भी कार्य मुक्त न करना संदेह से परे*

Listen to this article

*जयकुमार देवांगन पटवारी पोरथा का स्थानांतरित हल्का फगुरम प.ह.न. 15 होने बाद भी कार्य मुक्त न करना संदेह से परे*

 

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

सक्ती/- सक्ती जिला प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के आधार पर जयकुमार देवांगन पटवारी पं.ह.नं. 14 पोरथा तहसील संक्ती का स्थानांतरण प.ह.नं. 15 फगुरम तहसील अड़भार किया गया है। उनका पदस्थापनों आदेश की सूची के सरल कंमांक 05 एवं दिनांक 30.06.2025 को प्रशासनिक रूप से किया गया है, एवं उल्लेखित किया गया है कि आप 07 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। परन्तु आदेश को नहीं मानते हुए जयकुमार देवांगन द्वारा आज दिनांक तक नवीन पदस्थापना स्थल के लिए कार्यमुक्त नहीं होना संदेह से परे है।

जय देवांगन स्थानांतरण होने के कारण वह पोरथा मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहते, जिसके कारण किसानों एवं आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपने काम के लिए व्यक्तिगत रूप से उनके निवास में मिलते हैं, तथा उनके काम के एवज में उनके द्वारा मोटी रकम की मांग की जाती है। मांग पूरी नहीं करने पर उनका कोई भी कार्य उनके द्वारा नहीं किया जाता है।

पोरथा सरपंच केदारनाथ राठौर ने बताया मै सरपंच होने के नाते उनसे कई बार संपर्क किया तथा मुख्यालय में रहने के लिए निवेदन किया परन्तु ‘उनके द्वारा मुख्यालय में उपस्थित नहीं होना एवं यह कहना कि मुझे कोई अधिकारी यहां से कार्यमुक्त नहीं कर सकता है, मेरा पहूँच ऊपर तक है।

ऐसे में शासन प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी हो जाता है क्या प्रशासन ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर मेहरबान है और ऐसे भ्रष्ट पटवारी को क्या प्रशासन पाल रही है।

You may have missed